मुंबई: सलमान खान की निजी जिंदगी कई बार उनके फिल्मी करियर से भी ज्यादा चर्चा में रही है। आज भी फैंस के दिमाग में यह सवाल गूंजता रहता है कि आखिर भाईजान शादी कब करेंगे। ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ सहित एक्टर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा लेकिन बीते समय में सबसे ज्यादा चर्चा रही सलमान और सोमी अली के अफेयर की। इनसे सलमान की मुलाकात और बॉलीवुड में फिल्मी सफर की कहानी बेहद दिलचस्प है।
अपने छोटे से करियर में 1991 से 1998 तक सोमी ने बॉलीवुड में करीब 10 फिल्मों में काम किया था और वह 8 साल तक सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं और कौन विश्वास करेगा अगर हम आपसे कहें कि पाकिस्तान में जन्मीं सोमी महज एक फिल्म देखकर सलमान से शादी करने के इरादे से भारत आ गई थीं और इस फिल्म का नाम था- 'मैंने प्यार किया।'
बॉलीवुड में थोड़े समय तक काम करने के बाद सोमी अमेरिका के फ्लोरिडा चली गईं और यहां उन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था बनाई और उन्हें अमेरिकन हेरिटेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
टीओआई के साथ एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर बात करते हुए सोमी ने कहा था, '1991 का साल था और मैं 16 साल की थी। मैंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी और एहसास हुआ कि मुझे इस व्यक्ति से शादी करनी है। मैंने अपनी मां को कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं। उन्होंने मुझे मेरे कमरे में भेज दिया, लेकिन मैं उनके सामने गिड़गिड़ाती रही कि मुझे इंडिया जाकर इस व्यक्ति (सलमान) से शादी करनी है। चूंकि वो नहीं मानीं, मैंने अपने पिता को कॉल किया। हालांकि, मैंने उन्हें नहीं बताया कि मैं भारत क्यों जाना चाहती थी। मैंने उनसे कहा कि मैं मुंबई में रिश्तेदारों से मिलने भारत और घूमने के लिए जाना चाहती हूं।'
सोमी ने बताया था, 'मैंने उन्हें ये भी कहा कि मेरा सबसे बड़ा सपना ताज महल देखने का है, जो मैने आज तक नहीं देखा। मैं पाकिस्तान में जन्मी थी और मिआमी जाने से पहले कुछ सालों तक वहां रही थी, तो इसलिए मैंने वहां अपना करीब एक हफ्ता गुजारा और इंडिया में लैंड होकर फाइव स्टार होटल में चेक इन किया। लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, क्योंकि मैं एक स्ट्रगलिंग एक्टर थी और एक महंगे होटल में रह रही थी।'
बॉलीवुड करियर के बारे में बोलते हुए सोमी ने कहा था, 'डायरेक्टर मुझे पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं रिहर्सल पर जाने के लिए मना कर देती थी। मेरा फिल्म करियर को अपनाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं था। मेरा मकसद सिर्फ सलमान खान से शादी करना था।'
सोमी यूं भारत आना अपना भोलापन बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने इसी वजह से कई रिलेशनशिप तोड़े। वह घरेलू और यौन हिंसा की पीड़ित भी रह चुकी हैं। मौजूदा समय में वह ‘No More Tears USA’ की संस्थापक हैं और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने का काम करती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।