बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में 3 जुलाई को सुबह के 2 बजे के करीब निधन हो गया है। सरोज खान को कुछ समय पहले भी गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें तब सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी। हालांकि उसके बाद वह ठीक होकर अपने घर आ गई थीं। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था जो नेगेटिव आया था। लेकिन उनकी तबीयत एक बार फिर खराब हुई और कार्डियक अरेस्ट की वजह से सरोज खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सरोज खान को बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलकारों ने ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक शामिल हैं। निधन के बाद सुबह सात बजे परिवार वालों ने उन्हें मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया। तीन दिन बाद उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।