बॉलीवुड की बेस्ट फीमेल सिंगर्स में एक नाम श्रेया घोषाल का भी है। वह अब तक कई फिल्मों और तमाम बड़ी हिरोइनों के लिए गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। हिंदी के अलावा, वह असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी में भी गाने गा चुकी हैं। संगीत से उनका नाता चार साल की उम्र से ही जुड़ गया था। उन्होंने सारेगामापा शो की चिल्ड्रन स्पेशल सीरीज जीती थी। उनको पॉपुलैरिटी मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से जिसमें इस्माइल दरबार के निर्देशन में उन्होंने 5 गाने गाए थे। श्रेया घोषाल हिंदी फिल्म उद्योग की अकेली ऐसी गायिका हैं, जिन्हें 25 वर्ष की उम्र में ही तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। अगर आपको भी श्रेया की आवाज पसंद है तो आप उनके कुछ बेहतरीन गाने यहां सुन सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।