मुंबई. कोरोना महामारी के बीच चल रहे 93वें एकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस बार नेटफ्लिक्स की फिल्मों ने बाजी मारी। फिल्म नोमैड लैंड ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते। वहीं, 89 साल की एन रोथ ने इतिहास बना दिया है।
93वें अकादमी अवॉर्ड में नोमैडलैंड' को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड को बेस्ट लीड रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
नोमैडलैंड की डायरेक्टर क्लोइ चाओ ही को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाली वह दूसरी महिला डायरेक्टर और पहली एशियन डायरेक्टर हैं। क्लोइ डायरेक्टर के अलावा इस फिल्म की लेखक, एडिटर और प्रोड्यूसर भी हैं।
विनर की पूरी लिस्ट
इरफान खान और भानु अथैया को किया याद
ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस साल दिवंगत एक्टर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी गई। इरफान खान का साल 2020 में कैंसर के कारण निधन हो गया था। इरफान ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
इरफान खान के अलावा दिवंगत कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी श्रद्धांजलि दी गई। भानु अथैया को साल 1983 में फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का ऑस्कर मिला था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।