सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala death) फिर केके और अब दिल्ली के मशहूर संगीतकार शील सागर का निधन हो गया है। एक के बाद एक मिली मौत की खबरों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमें में डाल दिया है। शील सागर (Sheil Sagar Death) की मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। शील के निधन की जानकारी अन्य संगीतकारों ने सोशल मीडिया पर दी, जिसके बाद से ही उनके फैंस स्तब्ध हैं। शील अपने गाने इफ आई ट्राइड (If I Tried) के बाद अचानक लाइमलाइट में आ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शीन की मौत बीते बुधवार यानी 1 जून को हुई थी।
हंसराज कॉलेज के म्यूजिक क्लब के वाइस प्रेजिडेंट रह चुके हैं शील
साल 2021 में रिलीज हुए शील के गाने इफ आई ट्राइड के बाद उन्हें जो लोकप्रियता प्राप्त हुई उसे शील ने बरकरार रखा। शील ने पिछले साल रिलीज किए अपने 3 गानों से अपनी प्रसिद्धि में चार चांद लगा दिए। इन गानों में बिफोर इट गोज, स्टिल और मिस्टर मोबाइल मैन- लाइव शामिल हैं। वह सिर्फ अपनी आवाज के साथ साथ पियानो, गिटार और सैक्सोफोन बजाने की कला में भी माहिर थे। म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाने से पहले वह हंसराज कॉलेज की म्यूजिक सोसायटी में वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।
रुकने का नाम नहीं ले रहा मौतों का सिलसिला
शील के इस दुनिया को अलविदा कहने से कुछ दिन पहले सिंगर केके का भी कोलकाता में एक परफॉर्म के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर से ठीक दो दिन पहले यानि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की खबर ने भी सभी को झकझोर कर रख दिया। मात्र 28 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।