मुंबई. नीना गुप्ता पंचायत के दूसरे सीजन में मंजू देवी प्रधान के किरदार में नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता ने साल 2018 में फिल्म बधाई हो से वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। नीना गुप्ता ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर काम मांगा था। अब नीना गुप्ता ने इस पोस्ट का कारण बताया है।
नीना गुप्ता ने कहा, 'मैंने शादी के बाद सोचा कि चलिए शादी-शुदा जिंदगी को एंजॉय किया जाए। मैं इससे पहले 24 घंटे और सातों दिन काम कर रही थीं। मेरे पास अपने लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं था। मैं न ही ब्यूटी पार्लर जा रही थीं, न ही फिल्में देख रही थी और न ही लोगों से मिल पा रही थीं। मैंने सोचा कि चलो मैंने अब बहुत काम कर लिया है। मुझे एक अच्छा आदमी मिल गया है। अब मैं रिलैक्स होकर अपन जिंदगी को एंजॉय करना चाहती हूं। लेकिन, मुझे ये एहसास हुआ कि जिनके लिए मैं ये कर रही हूं उन्हें मेरे लिए वक्त ही नहीं है।'
इस वजह से लिखा था पोस्ट
नीना गुप्ता आगे कहती हैं, 'लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलत किया। आपको काम करना होता है क्योंकि ये सबकी जिंदगी में सबसे जरूरी होता है। तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे भी काम करना होगा। इस कारण साल 2017 में मैंने वो पोस्ट लिखा था। इसके बाद बधाई हो रिलीज हुई और मैंने वापसी की।' हालांकि, नीना गुप्ता ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ बनना पसंद आया लेकिन, ऐसा भी लगा कि वह अपनी इज्जत गवां रही हैं।
सीरियस लेना छोड़ दिया था
नीना गुप्ता के मुताबिक, 'मुझे एहसास हुआ कि मुझे बतौर हाउसवाइफ लोगों ने सीरियस लेना छोड़ दिया था क्योंकि, मैं हर वक्त उनकी सेवा में उपलब्ध रहती थीं। ऐसे में मैंने अपनी थोड़ी सी इज्जत गवां दी थी।'
अपनी दूसरी पारी पर नीना गुप्ता कहती हैं कि बतौर एक्टर वह अपने काम से बहुत ज्यादा खुश और संतुष्ट हैं। लेकिन, वह अच्छे काम के लिए अभी भी भूखी हैं। मैं इस दौर को भी एंजॉय कर रही हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।