Sidhu Moose wala Net worth and Fees: जाने माने पंजाबी सिंंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। मानसा के गांव जवाहर में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना तब हुई जब वे अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। 30 राउंड फायरिंग में बुरी तरह घायल हुए सिद्धू मूसेवाला की जान चली गई।
सिद्धू मूसेवाला नेट वर्थ
सिद्धू मूसेवाला युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। उनके गानों को लाखों- करोड़ों व्यूज मिलते थे। गायकी के साथ साथ वह राजनीति में भी सक्रिय थे। अपने बलबूते उन्होंने नाम कमाया और अच्छी प्रॉपर्टी बनाई थी। सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ की अगर बात करें तो उनकी नेट वर्थ तकरीबन 29 करोड़ थी।
Also Read: Punjab: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद घिरी AAP सरकार, हटाई थी सुरक्षा
सिद्धू मूसेवाला फीस (Sidhu Moosewala fees)
जानकारी के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला एक लाइव शो के लिए 20 लाख रुपये चार्ज करते थे। वहीं एक गाने के लिए वह 6 से 8 लाख रुपये बतौर फीस लेते थे। उनकी महीने भर की कमाई तकरीबन 35 से 40 लाख रुपये के आसपास होती थी। वह पंजाबी सिनेमा के सबसे डिमांडिंंग गायक थे।
सिद्धू मूसेवाला की कारें और घर (Sidhu Moosewala Cars and Home)
1 जून 1993 को पैदा हुए सिद्धू मूसेवाला महंगी कारों के शौकीन थे। उनके पास हमर, फॉर्च्यूनर जैसी कारें थे। उनके पास 20 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक की कीमत की गाड़ियां थीं। बताया जा रहा है कि उनके पास कनाडा में 5 बेडरूम वाला घर था, वहीं मनसा के मूसा गांव में उनके पास एक आलीशान बंगला था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।