K.K. in The Kapil Sharma Show: सिंगर के.के. के निधन से फैंस, फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक वर्ल्ड सदमे में हैं। महज 53 साल की उम्र में सिंगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। के.के. आखिरी बार हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। के.के. अपने खास दोस्त शान और पलाश सेन के साथ शो में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में के.के. (KK) ने गाने यारों दोस्ती का किस्सा शेयर किया था। के.के. ने बताया कि, 'मैं और ज्योति (के.के की वाइफ) छठी क्लास से एक दूसरे को जानते थे।' कपिल ने तुरंत कहा वह आपको छठी क्लास से जानती थी, इसके बावजूद उन्होंने आपसे शादी की?' के.के. ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'कनेक्शन हो जाता है यार कपिल। तभी मैंने गाना यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है बनाया। दोस्ती शुरुआती होती है। इसके बाद मोहब्बत हो जाती है।'
बताया नाम का किस्सा
के.के का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। द कपिल शर्मा शो में के.के ने अपने नाम का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, 'जब मैं दिल्ली में था तो सब मुझे के.के ही बुलाते थे, तो मैंने सोचा कि मैं कृष्ण कुमार कर लूं, पर फिर कोई कृष्ण कुमार को नहीं पहचानता था तो जो जानता है जिस नाम से वही रखो तो इसलिए केके नाम रखा था।' वहीं, शो में पलाश सेन ने बताया कि के.के. के कारण उनका करियर बना। पलाश सेन के मुताबिक, 'मैंने क्लिनिक खोल दिया लेकिन, कमाई नहीं हो रही थी। के.के. सिंगर बन गए तो उन्होंने जिंगल गाने बंद कर दिया था। इसके बाद ही मुझे जिंगल गाने के ऑफर आए थे।'
के.के. मंगलवार शाम कोलकाता में एक कॉलेज फेस्ट में परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। होटल वापस लौटने के बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।