दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। 92वें ऑस्कर की शुरुआत में ही ब्रैड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए मिला है। बता दें कि बतौर एक्टर ब्रैड पिट का ये पहला ऑस्कर है। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिस्ट में ब्रैड पिट के साथ-साथ चार और एक्टर्स नॉमिनेट हुए थे।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड के लिए ब्रैड पिट ने एल पचिनो, जोई पेस्की, एंथनी हॉपकिंस और टॉम हैंक्स को कड़ी टक्कर देते हुए ये ऑस्कर अपने नाम किया। 56 वर्षीय ब्रैड 33 साल से हॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय रहे हैं। लेकिन उन्हें ऑस्कर अब मिला। हॉलीवुड में कई शानदार फिल्में देने वाले ब्रैड पिट ने कई यादगार किरदार निभाए हैं।
वहीं ब्रैड पिट अपने लुक्स और एक्टिंग दुनियाभर में पॉपुलर हैं। साल 1999 में आई फिल्म फाइट क्लब के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। टेलर डर्डन के किरदार में ब्रैड पिट शानदार एक्टिंग की थी।
तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे ब्रैड पिट
ऑस्कर अवॉर्ड 2020 से पहले ब्रैड पिट साल 1996 में भी नॉमिनेट हुए थे। 1996 में ब्रैड पिट को फिल्म 12 मंकी के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन उस वक्त ब्रैड पिट एक्टर केविन स्पेसी से हार गए थे। हालांकि उस वक्त भी ब्रैड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद एक्टर 13 साल तक ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हुए थे।
वहीं साल 2009 में ब्रैड पिट बेस्ट लीड एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया थ। उन्हें फिल्म द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के नॉमिनेट किया गया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि साल 2012 में फिल्म मनीबॉल के लिए एक बार फिर से एक्टर को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन एक्टर का सपना इस बार भी अधूरा रह गया। ब्रैड पिट ने हॉलीवुड में दि ट्री ऑफ लाइफ, बेबल, स्नैच,इनग्लोरियस बास्टार्ड्स,फाइट क्लब जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।