वैक्सीन के लिए आम आदमी की तरह 3 घंटे लाइन में लगे अभिनेता सतीश शाह, यूजर बोले- 'माया साराभाई आपको सजा देंगी'

वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए सतीश शाह ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और 3 घंटे लाइन में लगे रहे।

Satish Shah
सतीश शाह 
मुख्य बातें
  • आम आदमी की तरह घंटों धूप में लगे रहे अभिनेता सतीश शाह
  • अभिनेता ने शेयर किया लाइन में लगने का अपना अनुभव
  • नहीं इस्तेमाल किया वीआईपी एंट्रेंस, मजाक करते हुए यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

मुंबई: अनुभवी अभिनेता सतीश शाह ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन का अपना पहला डोज लगवाया है और ट्विटर पर अपने अनुभव को शेयर किया। अपने ट्वीट में, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें वीआईपी प्रवेश का उपयोग नहीं करने के लिए विनम्रता से डांटा गया था। वास्तव में, अभिनेता ने बाहर कतार में खड़े होने का विकल्प चुना जोकि काफी अव्यवस्थित था, हालांकि अभिनेता ने बताया कि अंदर सबकुछ बहुत अनुशासित ढंग से किया जा रहा था।

सतीश शाह ने ट्वीट किया, '# COVID19Vaccination के लिए 3 घंटे तक खड़ा रहा। बीकेसी में गर्म धूप में आखिरकार यह काम हो गया। बाहर काफी अराजकता थी लेकिन अंदर सबकुछ अनुशासित था। वीआईपी प्रवेश द्वार का लाभ नहीं उठाने के लिए विनम्रता से डांट भी सुनने को मिली लेकिन आर.के. लक्ष्मण का आम आदमी बनकर अच्छा महसूस हुआ।'

इसके बाद यूजर्स ने अभिनेता को टैग करते हुए कमेंट करने शुरू कर दिए। VIP प्रवेश को लेकर एक यूजर ने सवाल किया, 'कोई वीआईपी प्रवेश है ही क्यों? @AUThackeray @CMOMaharashtra। खासकर जब महामारी सभी को समान रूप से प्रभावित कर रही है। @PMOIndia @drharshvardhan।'

इस पर सतीश ने जवाब दिया, 'कोई अलग से वीआईपी प्रवेश नहीं है, लेकिन वृद्ध वीआईपी और व्हील चेयर के लिए टीकाकरण का दरवाजा अलग रखा गया है।'

सतीश के अनुभव से संबंधित कई अन्य लोगों ने मशहूर हस्तियों के आम आदमी की तरह वैक्सीन लगवाने के लिए उनकी प्रशंसा की, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने वास्तविक जीवन में 'साराभाई vs साराभाई' अभिनेता को टैग करते हुए स्थिति पर प्रकाश डाला।

एक यूजर ने माया साराभाई के अंदाज में मज़ाक करते हुए लिखा, 'यह तो मिडिल क्लास इंद्रवर्धन है।' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'माया साराभाई इस मिडिल क्लास एक्ट के लिए आपको सजा देंगी।'

बता दें कि सोमवार (1 मार्च) को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण वरिष्ठ नागरिकों और 45 से अधिक लोगों के लिए शुरू हुआ है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर