मुंबई. टीवी एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मां के बाद अब उनके पिता का भी निधन हो गया है। गौरव ने पिता के निधन की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौरव के पिता कोरोना से संक्रमित होने के बाद वेंटिलेटर पर थे।
गौरव चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद कई ट्वीट्स किए हैं। पहले ट्वीट में गौरव ने लिखा- 'मिस्टर स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरी प्रेरणा और मेरे आदर्श। क्या मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा। मुझे नहीं लगता। एक आदर्श बेटा, आदर्श भाई, जिन्होंने परिवार को सभी चीजों से ऊपर रखा।'
गौरव दूसरे ट्वीट में लिखते हैं- 'मुझे 25 साल लग गए इस बात को मानने में कि सभी पिता उन जैसे नहीं होते हैं। वह बेहद स्पेशल थे। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उनका बेटा हूं। मुझे उनकी विरासत मिली थी। उन्हें इतना प्यार और इज्जत मिला जो मुझे कभी नहीं मिला।'
10 दिन बाद हुई पिता की मौत
गौरव ने तीसरे ट्वीट में लिखा- 'बचपन में मैं जब सड़कों में और मार्केट में घूमता था, मैं जानता था कि मेरी पहचान उनके बेटे की है। वह दुकानदार मुझसे मिलता था और कम पैसे लेता था, क्योंकि मैं उनका बेटा था।'
वहीं, अपनी मम्मी को याद करते हुए उन्होंने लिखा- '19 अगस्त को वह हमें छोड़कर चली गईं थीं। 10 दिन बाद 29 अगस्त को दोनों ही छोड़कर चले गए। एक खालीपन रह गया है। इसे वक्त नहीं भर सकता है।'
मम्मी को था कैंसर और कोरोना
गौरव की मम्मी को पिछले साढ़े तीन साल से चौथे स्टेज का पैनक्रिएटिक कैंसर था। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं थीं। गौरव ने कहा- 'उम्रदराज लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल है और कैंसर के मरीजों के लिए चीजें और भी रिस्की हो जाती हैं।'
बकौल गौरव- 'मेरे पिता हमेशा मेरी मम्मी के साथ थे और दोनों इस वायरस की चपेट में आ गए।' गौरव के पिता काफी वक्त से वेंटिलेटर पर थे।' आपको बता दें कि गौरव एक्टिंग के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।