Dilip Joshi के बराबर फीस लेती हैं Disha Vakani, तारक मेहता की दयाबेन की नेटवर्थ जानकर आप भी कहेंगे- हे मां...

Taarak Mehta Dayaben Net Worth Unknown Facts: दिशा वकानी टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं। जानकारी के मुताबिक दिशा छोटे परदे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं...

Disha Vakani Aka Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Fees And Net Worth
दिया वकानी।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे के सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है।
  • दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी को घर-घर इससे खूब पहचान मिली।
  • दिशा ने मैटरनिटी लीव ली थी और तभी से अब तक वो वापस शो में नहीं लौटी हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे के सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है। टीवी शो में दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी को घर-घर इससे खूब पहचान मिली। दिशा वकानी के एक्टिंग करियर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा मील का पत्थर साबित हुआ। इस टीवी शो में दिशा कई साल से काम कर रही हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी के बाद से दिशा शो में नहीं दिखी हैं उन्होंने मैटरनिटी लीव ली थी और अब तक वो वापस शो में नहीं लौटी हैं। 
दिशा वकानी टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक दिशा छोटे परदे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। एक रिपोर्ट से मुताबिक दिशा वकानी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए 1.50 लाख रु पर एपिसोड फीस लेती हैं। ये फीस शो में दयाबेन के पति जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी की सैलरी के बराबर है। 


इतनी है दिशा वकानी की नेटवर्थ
जाहिर है दिशा वकानी टीवी शो तारक मेहता के लिए मोटी फीस लेती हैं। साथ ही उनकी नेटवर्थ भी अच्छीखासी है। जी हां, टीवी अदाकारा दिशा की नेटवर्थ 37 करोड़ है जो कि काफी ज्यादा है।  

फिल्म से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
दिशा वकानी लंबे टाइम से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं। वो टीवी धारावाहिक के साथ-साथ कई गुजराती नाटकों का भी हिस्सा रही हैं। इतना ही नहीं दिशा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। दिशा वकानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म कमसिन- द अनटच्ड(1997) से की थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर