मुंबई में आज(12 अक्टूबर) बिजली संकट खड़ा हो गया है। पावर ग्रिड फेल होने के कारण पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई है। इस कारण पूरी मुंबई को काफी परेशानी हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं। दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपनी समस्या को जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'काम से निकले, अब बेकार और बेज़ार से फिर रहे हैं... भई कोई बताएगा आज बंबई में बिजली क्यों नहीं है? #PowerOutage #PowerCut #Mumbai'। टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के इस ट्वीट पर फैन्स उन्हें जल्द समस्या सुलझने की दिलासा देते नजर आए। वहीं एक यूजर ने दिव्यांका त्रिपाठी के इस ट्वीट पर एक सलाह दे डाली। जिसे एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया।
यूजर बोला- 'बिना मेकअप और AC के रहना सीखो'
दिव्यांका त्रिपाठी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- 'एक दिन बिना मेकअप के,बिना AC के भी रहना सीखो मैडम दाहिया!' एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा, 'बेवजह हीरो मत बनिये अंकल, काम तो सरकारी था जिस में मेकअप की ज़रुरत नहीं। पर विशेष टिप्पणियां तो इस प्रकार करते हैं आप लोग जैसे जगह जगह बिग बॉस का कैमरा लगाया हो। कुछ अच्छा लिखें, आशिर्वाद दें, अन्यथा काम से काम रखें!'
यूजर ने फिर किया कमेंट, दी ड्रग्स और करण जौहर से दूर करने की सलाह
दूसरे ट्वीट में इस यूजर ने लिखा, 'मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ है, दिव्यांका! अच्छी अच्छी फिल्में करो और ड्रग्स के चक्कर में मत पड़ना। करण जौहर के पास तो भूल के भी मत जाना।' इस कमेंट पर दिव्यांका त्रिपाठी ने यूजर को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'यह बात बहुत अच्छी लगी। दिल से धन्यवाद, आज कल सब अमूमन तौर पर दूसरों को बिना वजह गलत ही मान के चलते हैं। कलाकार कितने भी मजबूत दिखें, दिल तो दुखता है। जिस रोज से पिताजी इस शहर के हवाले कर भोपाल गए, प्रयास यही है कि उन का सर फख्र से ऊंचा रहे! यह कमल कीचड में भी कमल ही रहेगा।'
इसलिए मुंबई में आया बिजली संकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई शहर, ठाणे, चर्चगेट, वसई में बिजली नहीं है। मुंबई को बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खड़ग आईसीटी) में कई जगह दिक्कत बताई जा रही है जिसकी वजह से मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई। बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'टाटा तरफ से होने वाली विद्युत आपूर्ति फेल होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। असुविधा के लिए खेद है।' फिलहाल मेंटेनेंस और मरम्मत का काम शुरू हो गया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।