मुंबई. टीवी एक्टर, बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानी गुजर रहे थे। माता-पिता के निधन के बाद अब उनकी जिंदगी में बड़ी खुशखबरी आई है। गौरव शादी के दो साल बाद बेटे के पिता बने हैं।
गौरव चोपड़ा की वाइफ हितिशा ने बेटे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिताशा ने बेंगलुरु में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेटे को जन्म दिया। ई टाइम्स से बातचीत में गौरव ने कहा- 'पिछले कुछ वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे थे।'
गौरव आगे कहते हैं- 'पिता बनने के बाद मुझे लगा कि ये भगवान की मर्जी है। जब आप अपने माता-पिता को खो देते हैं, तभी आपके घर में एक नई जिंदगी आती है तो आप खुद को धन्य समझते हैं। मैं पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में था। हिताशा और बच्चा बिल्कुल सही हैं।'
साल 2018 में की थी शादी
गौरव ने फरवरी 2018 को हितिशा से गुपचुप शादी रचाई थी। ये शादी उनके होमटाउन दिल्ली में हुई थी। इस शादी में बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रहे करण मेहरा अपनी वाइफ निशा के साथ शामिल हुए थे।
गौरव चोपड़ा की वाइफ हितिशा ने इंटरनेशनल फैशन अकादमी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने फ्रांस की राजधानी पेरिस में वोग के साथ बतौर फैशन कंसलटेंट काम किया था। गौरव और हिताशा ने अपने हनीमून की फोटो शेयर की है।
माता-पिता का हुआ था निधन
गौरव चोपड़ा के माता और पिता कोरोना से संक्रमित थे। पिता के निधन पर गौरवने लिखा- '19 अगस्त को वह हमें छोड़कर चली गईं थीं। 10 दिन बाद 29 अगस्त को दोनों ही छोड़कर चले गए। एक खालीपन रह गया है। इसे वक्त नहीं भर सकता है।'
गौरव की मम्मी को पिछले साढ़े तीन साल से चौथे स्टेज का पैनक्रिएटिक कैंसर था। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं थीं। गौरव ने कहा था- 'मेरे पिता हमेशा मेरी मम्मी के साथ थे और दोनों इस वायरस की चपेट में आ गए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।