मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के गले की सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के जरिए नट्टू काका के गले से आठ गांठे निकाली गई है। अब तारक मेहता के प्रोड्यूसर उन्हें काम न करने के बावजूद उनकी सैलेरी दे रहे हैं।
दैनिक भास्कर से बातचीत में घनश्याम नायक ने कहा कि- 'ट्रीटमेंट में करीब चार से पांच लाख रुपए खर्च हुए हैं। भगवान की दुआ से मुझे किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ी है। मेरे लिए प्रोड्यूसर असित मोदी भगवान की तरह है।'
बकौल घनश्याम- 'मैं पिछले छह-सात महीने से काम नहीं कर रहा हूं। पहले लॉकडाउन के कारण और इसके बाद तबीयत के कारण। हालांकि, प्रोड्यूसर असित मोदी ने मुझे पूरे पैसे दिए हैं। यही पैसे से मेरा ट्रीटमेंट हुआ है।'
प्रोड्यूसर ने दिया है आश्वासन
घनश्याम नायक ने कहा कि- मुझे असित मोदी ने आश्वासन दिया है कि बीमारी के कारण यदि मैं शूटिंग नहीं कर पाऊं तो वह सैलेरी नहीं काटेंगे। मुझे जब भी उनकी जरूरत पड़ी है वह मेरे साथ खड़े हुए हैं। मैं इससे अधिक और क्या मांग सकता हूं।
घनश्याम नायक के बेटा और बेटी फिलहाल उनका ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बेटा रात में मेरे साथ रहने के लिए आता है, दिन भर बेटी यहां रहती है। मेरी देखभाल करने वाली डॉक्टरों की टीम भी बहुत अच्छी है।'
एक महीने तक करेंगे आराम
घनश्याम नायक ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुझे एक महीने के आराम की सलाह दी गई है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कम से कम नवरात्रि तक शूटिंग फिर से शुरू कर पाऊंगा। लोग सेट पर वापस आने के लिए मेरा इंतजार कर रहे हैं।'
अपनी गांठों के बारे में उन्होंने कहा- 'आठ गांठों को हटा दिया गया है। और, मुझे वास्तव में नहीं पता कि इतनी सारी गांठें गले में कैसे बन गईं। उन गांठों को आगे के परीक्षण के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे ईश्वर में विश्वास है, जो भी करेगा अच्छा ही करेगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।