मुंबई: सीआईडी लंबे समय तक छोटे पर्दे पर सबसे चर्चित टीवी शो में से एक रहा है और आज भी इस रोमांच और सस्पेंस से भरी आपराधिक कहानियां और किरदार लोगों के बीच पसंद किए जाते हैं। वैसे तो सीआईडी के सभी किरदार चर्चा में बने रहते हैं लेकिन खास तौर पर इंस्पेक्टर दया का नाम लोगों के बीच चर्चा में रहता है। एक ऐसा अफसर जो अपने निडर अंदाज और दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेता का नाम असल और टीवी शो की जिंदगी में एक ही है और वह 11 दिसंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दयानंद शेट्टी सीआईडी सीरियल के लिए तो मशहूर हैं ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे और सिंघम रिटर्न्स जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
सीआईडी 1998 में शुरू हुआ दया का पहला टीवी शो था, जिसके लिए उन्होंने साल 2005 तक काम किया। दया का दरवाजा तोड़ना सीआईडी के कुछ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डायलॉग और सीन में से एक रहा है।
एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता से दरवाजा तोड़ने को लेकर सवाल भी किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैंने कोई रिकॉर्ड तो नहीं रखा है, जिससे पक्के तौर पर ये पता चले कि कितनी बार दरवाजा तोड़ा है लेकिन इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होना चाहिए क्योंकि मैं साल 1998 से दरवाजे तोड़ता चला आ रहा हूं। पहली बार ऐसे सीक्वेंस के शूट के बाद लोगों को यह बात पसंद आ गई। शो के और भी किरदार दरवाजा तोड़ते रहे हैं लेकिन लोगों को दरवाजा तोड़ता दया ज्यादा पसंद आया।'
सीआईडी के अलावा टीवी पर दयानंद ने गुटुर गू, अदालत और सीआईएफ जैसे शो में भी काम किया है हालांकि साल 2019 के बाद वह किसी प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।