मुंबई: मां वैष्णो देवी के जीवन पर आधारित पौराणिक शो 'जग जननी मां वैष्णोदेवी' 2 अक्टूबर को समापन के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह शो सितंबर, 2019 में प्रसारित होना शुरु हुआ था। हाल ही में इसकी प्रमुख अभिनेत्री पूजा बनर्जी को बदले जाने के बाद यह चर्चा में था। गर्भवती होने के बाद पूजा एक ब्रेक लेना चाहती थीं। अभिनेत्री परिधि शर्मा ने जून में पूजा की जगह ली थी।
शो के अंत के बारे में बात करते हुए, परिधि ने कहा, 'यह एक सुंदर यात्रा थी और मुझे खुशी है कि मुझे एक पौराणिक शो में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। मुझे कई दिलचस्प चीजें करने को मिलीं और COVID-19 महामारी के बीच शूटिंग भी एक चुनौती थी। यह हमारे प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा और पवन कुमार के समर्थन के बिना आसान नहीं था। मैंने इसके लिए शूटिंग करते समय बहुत सावधानी भी बरती। मेरे मेकअप रूम के अंदर एक किचन था और मैं अपना खाना बनाती थी। मैं अपनी पानी की बोतल भी ले जाती थी। अब, शो समाप्त होने के साथ मुझे इंदौर वापस जाने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।'
छोटी वैष्णवी की मां रानी समृद्धि का किरदार निभाने वालीं तोरल रसपुत्र ने लॉकडाउन से पहले शो छोड़ दिया था क्योंकि इसमें बदलाव होने जा रहा था और तोरल एक बड़ी हो चुकी वैष्णवी के लिए मां का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी। इशिता गांगुली, मदिराक्षी मुंडले, हृषिकेश पांडे और मनीषा रावत भी शो के अहम किरदार निभा रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, निर्माता महेश पांडे का कॉमेडी शो 'गुप्ता ब्रदर्स चार कुंवर से गंगा किनारे' अब 'जग जननी मां वैष्णोदेवी' की जगह लेगा। इस शो में बिग बॉस 11 का हिस्सा रहे हितेन तेजवानी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।