मुंबई. लॉकडाउन में टीवी कलाकारों को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कई बड़े और छोटे कलाकारों को उनके काम का पेमेंट नहीं मिला है। अब कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिज ने कहा है कि उन्हें भी अभी तक अपने काम के पैसे नहीं मिले हैं।
पिंकविला से बातचीत में एरिका फर्नांडिज ने कहा कि- 'अगर आप देखें तो शुरुआत के कुछ महीनों में सभी की पेमेंट रुक गई थी। मुझे मेरे पैसे नहीं मिले तो मैं भी दूसरे के पैसे नहीं दे पाए। ये हर किसी का साथा हो रहा है।'
बकौल एरिका फर्नांडिज- 'मुझे भी कुछ लोगों के पेमेंट्स देने हैं, लेकिन मेरा पास अब सारे फंड खत्म हो गए हैं। ऐसा ही सभी प्रोड्यूसर्स के साथ भी हो रहा है। जैसे ही उन्हें पैसे मिल जाएंगे वो हमें दे देंगे।'
सौम्या टंडन ने कही थी ये बात
एरिका फर्नांडिज के अलावा भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा पैसे मिलने में देरी के मुद्दे को उठाया था। सौम्या ने कहा था कि उनसे भी फीस में कटौती करने के लिए कहा गया है।
पिंकविला से बातचीत में सौम्या टंडन ने कहा कि- 'मुझे भी मेरी पेमेंट मिलने में बहुत ज्यादा देरी हो रही है। हालांकि, मुझे अपने प्रोड्यूसर पर पूरा भरोसा है। ये परिस्थितियां बहुत डराने वाली है। मुझे विश्वास है कि वह जल्द से जल्द मुझे पैसे दे देंगे।'
टीवी सीरियल के कलाकारों ने दी थी धमकी
जी टीवी के टीवी सीरियल बहू हमारी सिल्क के कलाकारों और क्रू को उनकी 90% सैलरी का भुगतान नहीं मिला है। इसके बाद सभी कलाकारों ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। शो की कास्ट और क्रू का कहना है कि अगर उनकी सैलरी नहीं मिली तो सिर्फ आत्महत्या का ही सहारा रह जाएगा।
हमारी बहू सिल्क के कास्ट और क्रू लगभग भीख मांग रहे हैं और अपने भुगतान के लिए बड़े लोगों से विनती कर रहे हैं। वो केवल अपने स्वयं के पैसों के लिए पूछ रहे हैं जो कि निर्माता पर बकाया है। आप हताश का स्तर समझ सकते हैं?
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।