मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 12 के आज के एपिसोड में कुल तीन कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठे थे। छत्तीसगढ़ के रविकांत साहू जहां तीन लाख 20 हजार रुपए लेकर घर लौटे। वहीं, आईआईटी रुढ़की के गोल्ड मेडलिस्ट रहे पुल्कित सिंगल महज 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे। अब हॉटसीट पर सीजन 12 की पहली करोड़पति नाजिया नसीम बैठी हैं।
रविकांत साहू ने 10 सवाल का सही जवाब देकर तीन लाख 20 हजार रुपए जीत लिए। इसके बाद उनसे छह लाख 40 हजार रुपए का सवाल पूछा इस गाने के गीतकार कौन हैं?
रविकांत को राजेश खन्ना पर फिल्माया गया गाना 'जिंदगी कैसे ही पहेली हाय' सुनाया गया। उन्होंने इस गाने के लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। उन्होंने जवाब दिया आनंद बख्शी। इसका सही जवाब था योगेश।
पुल्कित सिंगल ने जीते एक लाख 60 हजार रुपए
रविकांत साहू के जाने के बाद आईआईटी रुढ़की से गोल्ड मेडल हासिल कर चुके पुल्कित सिंगल हॉटसीट पर बैठे। पुल्कित का प्लेसमेंट इसरो में हुआ था। फिलहाल वह पीएचडी भी कर रहे हैं।
पुल्कित से तीन लाख 20 हजार रुपए का सवाल पूछा- 1978 में हरियाणा के गांव दौतलपुर नसीराबाद का नाम बदलकर किस अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया? उन्होंने ये गेम क्विट कर दिया। इसका सही जवाब जिमी कार्टर था।
नाजिया नसीम बैठी हॉटसीट पर
पुल्कित के जाने के बाद सीजन 12 की पहली करोड़पति नाजिया नसीम हॉटसीट पर बैठी। नाजिया ने बिग बी को शायरी भी सुनाई, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन बेहद खुश हो गए।
नाजिया अभी तक सात सवालों का सही जवाब देकर 40 हजार रुपए जीत चुकी हैं। नाजिया से सातवां सवाल पूछा- भारत के किस राज्य में जामतारा स्थित है। इसका सही जवाब था झारखंड।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।