मुंबई कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार में पंकज त्रिपाठी और वेब सीरीज स्कैम के एक्टर प्रतीक गांधी हॉटसीट पर बैठे हुए थे। गेम शो में पंकज त्रिपाठी ने अपने बचपन की संघर्ष की कहानी सुनाई। एक्टर के मुताबिक कभी वह एक माचिस का डिब्बा तक नहीं खरीद पाते थे।
पंकज त्रिपाठी ने होस्ट अमिताभ बच्चन को बता रहे थे कि वह इतने विनम्र क्यों हैं। अपने पिछले एक्सपीरियंस और स्ट्रगल के कारण वह जमीन के साथ जुड़े हुए हैं। पंकज कहते हैं कि उनका परिवार कभी माचिस का डिब्बा भी खरीद नहीं पाता था। यही नहीं, वह अपने पिता के साथ ट्यूबवेल के पास सोया करते थे ताकि वह चोर से बचा सके। बकौल पंकज, 'यही कारण है कि वो सहजता अभी भी मुझ में है।'
नहीं सोए थे अंधेरी स्टेशन में
पंकज त्रिपाठी ने शो में आगे कहा कि वह कभी भी दूसरे स्ट्रगलिंग एक्टर्स की तरह मुंबई के अंधेरी स्टेशन में सोए नहीं थे। ऐसा उनकी वाइफ मृदुला त्रिपाठी के कारण हुआ था। पंकज के मुताबिक, 'मैं साल 2004 में मुंबई आ गया था लेकिन, गैंग्स ऑफ वॉफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज हुई। आठ साल तक कोई नहीं जानता था कि मैं क्या कर रहा है। लेकिन, आज लोग मुझसे मेरे संघर्ष के दिनों के बारे में पूछते हैं।'
सीमित थी हमारी जरूरतें
पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं, 'मुझे तब एहसास नहीं था कि वह मेरा संघर्ष या मुश्किल भरे दिन थे। मुझे एहसास नहीं था क्योंकि मेरी वाइफ बच्चों को पढ़ाती थी। हमारी जरूरतें बेहद सीमित थी।'
एक्टर आखिर में कहते हैं, 'हम एक छोटे से घर में रहते थे और वह कमाती थी ताकि मैं आसानी से अपनी जिंदगी जी सकूं। उनकी वजह से मेरे संघर्ष में अंधेरी स्टेशन पर सोना शामिल नहीं है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।