कौन बनेगा करोड़पति 13 की बुधवार को शुरुआत हुई रोल- ओवर कंटेस्टेंट अमित चोपड़ा के साथ जो कि एक बैंक में सीनियर एसिसटेंट के तौर पर काम करते हैं। अमित शो में केवल 8 सही सवालों के जवाब ही दे पाए और शो से 80 हजार रुपये जीतकर गए। अमित की चारों लाइफलाइन खत्म हो गई थीं और 1 लाख 60 रुपये के लिए उनसे जो सवाल पूछा गया वो उसका जवाब नहीं जानते थे जिसके चलते उन्होंने क्विट कर दिया।
अमित से 1 लाख 60 रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया वो था:-
1888 में इनमें से किसने पहला कोडक कैमरा पेश किया था, जिसके कारण ही शौकिया फोटोग्राफी लोकप्रिय हुई?
A. जॉर्ज ईस्टमैन
B. विलियम इंग्लैंड
C. पीटर एलफेंट
D. रिचर्ड एलिस
अमित से यह सवाल पूछा गया लेकिन ना ही वो इसका जवाब जानते थे और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बाकि थी जिसके चलते उन्होंने शो क्विट कर दिया। बता दें कि इस सवाल का सही जवाब था- जॉर्ज ईस्टमैन।
80 हजार के सवाल पर इस्तेमाल की दो लाइफलाइन
80 हजार रुपये के लिए अमित को ऑडियो क्लिप सुनाई गई और उसी से जुड़ा सवाल पूछा गया। यह था सवाल
यह रैपर कौन है, जो इस वॉइस नोट में अपने पहले पब्लिक परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं? A. रफ्तार
B. बादशाह
C. हनी सिंह
D. बोहेमिया
इसका सही जवाब था B. बादशाह, लेकिन अमित इसका जवाब नहीं जानते थे और उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन ली। इसके बाद उनसे जो सवाल पूछा गया वो था:-
इनमें से किस जानवर के पैर आमतौर पर सबसे ज्यादा होंगे?
A. वालरस
B. केकड़ा
C. छिपकली
D. ऑक्टोपस
इसका सही जवाब था B. केकड़ा लेकिन अमित इसका जवाब नहीं जानते थे और एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन के जरिए उन्होंने इसका जवाब दिया।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करते हैं अमित
बता दें कि अमित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। उन्हें पक्षियों की फोटोग्राफी करना काफी पसंद है। अमित इसी साल पिता बने हैं और शो में अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।