टेलिविजन के सबसे पसंदीदा शो मे से एक कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की हाल ही में शुरुआत हो गई है। शो का यह सीजन काफी खास है क्योंकि इसे शुरू हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। शो की शुरुआत 28 सितंबर से हुई और हॉट सीट पर पहुंचने वाली इसकी पहली कंटेस्टेंट बनीं मध्य प्रदेश से आईं इंजीनियरिंग स्टूडेंट आरती जगताप, जिन्होंने 6,40,000 रुपये जीते।
शो में हॉट सीट पर पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले सोनू कुमार गुप्ता। सोनू कुमार 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर गए हैं। सोनू से शो में 25 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया वो उसका जवाब नहीं जानते थे। सोनू के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी इसलिए सोनू ने शो क्विट कर दिया। सोनू से पूछा गया था ये सवाल-
किस प्रदेश में पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक नेता साल 2019 में उप मुख्यमंत्री बनें?
A. आंध्र प्रदेश
B. पश्चिम बंगाल
C. तेलंगाना
D. कर्नाटक
इस सवाल पर सोनू ने शो छोड़ दिया। जिसके बाद बिग बी ने उनसे एक जवाब चुनने के लिए कहा तो सोनू ने इस सवाल का जवाब दिया था आंध्र प्रदेश, जो कि सही जवाब था। (इस सवाल का सही जवाब आंध्र प्रदेश ही था)।
12 लाख 50 हजार के लिए पूछा गया था ये सवाल
इससे पहले 12वें सवाल का सोनू ने सही जवाब दिया। हालांकि वो इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे लेकिन उनकी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' बाकी थी जिसकी मदद से उन्होंने इस सवाल की सही जवाब दिया। सोनू से पूछा गया ये सवाल था।
एक ओलंपिक फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है?
A. गुरबख्स सिंह
B. लेस्ली क्लॉजियस
C. बलबीर सिंह सीनियर
D. केशव दत्त
इस सवाल का सही जवाब था बलबीर सिंह सीनियर, जिसका जवाब देकर सोनू ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।