KBC 13 registration Second Question: कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है केबीसी 13 का दूसरा सवाल, जानिए इसका सही जवाब

11 May 2021 Question and Answer for KBC 13 registration: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है। जानिए सवाल और उसका जवाब...

KBC 13 Second Question
KBC 13 Second Question 
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई से शुरू हुई।
  • रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है।
  • अमिताभ बच्चन ने आज का सवाल पूछने से पहले एक कविता भी सुनाई।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 13 का रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू हो गया है। सीजन 13 के रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल भी अब सामने आ गया है। दूसरा  सवाल कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा हुआ है। 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट 11 मई यानी मंगलवार का सवाल पूछा गया है। 
सवाल: रूस के पहले कोविड 19 वैक्सीन का नाम क्या है?
a. औरा वी
b. स्पुतनिक वी
c. वॉस्टॉक 1
d. फोबोस

सवाल का सही जवाब b स्पुतनिक वी है। कैंडिडेट्स कल (12 मई 2021) को रात नौ बजे तक जवाब दे सकते हैं।

KBC 2

ऐसे दें सवाल का सही जवाब
 सही जवाब देने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर जवाब के साथ अपनी उम्र, फोन नंबर और पता देना होगा। एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर KBC इसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन लिखें और 509093 पर एसएमएस करें।

अमिताभ बच्चन ने आज का सवाल पूछने से पहले एक कविता भी सुनाई। कविता इस तरह थी- काबिलियत, चाहत और हिम्मत, इन शब्दों के आगे 'मुझमें' और पीछे 'है' लगाने वाले हर इंसान का कौन बनेगा करोड़पति खुले दिल से स्वागत करता है।

ये था 10 मई का सवाल 
केबीसी 13 की रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 10 मई से शुरू हुई थी। पहला सवाल था-  किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A. शहीद भगत सिंह
B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस
C. चंद्रशेखर आज़ाद
D. मंगल पांडे
इस प्रश्न का सही उत्तर है B.नेता जी सुभाष चंद्र बोस था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर