KBC Registration Question Dated 25th June 2020: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है। अमिताभ ने 25 जून को एक सवाल पूछा जिसका सही जवाब देकर शो में शामिल हुआ जा सकता है। 25 जून से 3 जुलाई तक अमिताभ बच्चन दोबारा सवाल पूछेंगे जिसका सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा। मेकर्स ने इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक शर्त रखी है। इस बार सवालों के जवाब देने का मौका केवल सोनी लिव ऐप यूजर्स को ही मिलेगा।
25 जून रात नौ बजे अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल किया- मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बहादुरी की बदौलत मराठा सेना ने 1670 में किस किले पर कब्जा किया? इसके ऑप्शन थे A. कोंढाण B. राजगढ़, C. सिंधुदुर्ग और D. पन्हाला। इस सवाल का सही जवाब है कोंढाणा जिसे सिंहगढ़ भी कहते हैं। इस सवाल का जवाब सोनी लिव ऐप की मदद से 26 जून रात नौ बजे तक देना होगा।
Options are :
A. Kondhana (Sinhagad)
B. Rajgad
C. Sindhudurg
D. Panhala
केबीसी के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। 9 मई से 22 मई तक इस सीजन की पहली बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई थी जिसमें रोज रात 9 बजे अमिताभ ने एक सवाल पूछा था। इस सवाल का सही जवाब देकर शो में शामिल होने का मौका मिल सकता है। बता दें कि इस साल केबीसी में आवेदन की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान हुई इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 3 करोड़ से ज्यादा एंट्री आईं। अब दोबारा रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं तो आवेदनों की संख्या में भारी इजाफा होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।