कोरोना वायरस और लॉकडाउन में बहुत से टीवी शोज को होल्ड पर डाल दिया तो कई बंद हो गए। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा था और टीआरपी लिस्ट में भी जगह बनाए हुए था। वैसे खतरों के खिलाड़ी सीजन-10 के आगे के कई एपिसोड्स बुल्गारिया में शूट हो चुके थे। लेकिन चैनल ने तय किया कि नए एपिसोड नहीं दिखाए जाएंगे। अब खबर है कि खतरों के खिलाड़ी-10 की शूटिंग फिर से शुरू हो रही है।
जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी फिनाले की ही शूटिंग सिर्फ बाकी है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई शूटिंग की इजाजत के बाद काम अब फिर से शुरू होने वाला है। खबर है कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी-10 के फिनाले की शूटिंग अब मुंबई के फिल्मसिटी में ही होगी। पहले शो का फिनाले बैंकॉक में शूट होना था लेकिन हालातों को देखने लिए इसे बदलकर लोकेशन मुंबई कर दी गई है।
हैदराबाद में शूटिंग करना चाहते थे रोहित
खतरों के खिलाड़ी-10 के फिलाने की शूटिंग के लिए बैंकॉक के एयर टिकट, प्रॉप और रहने की पूरी व्यवस्था हो गई थी। लेकिन अब ये सब कैंसिल करना पड़ा है। रोहित इसके बाद हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग करने वाले थे। हालांकि कम क्रू मेंबर ले जाने और नई शूटिंग गाइडलाइन के बाद इसे भी कैंसिल करना पड़ा। ऐसे में अब मुंबई में ही इस शो की शूटिंग होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।