दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। इससे लड़ने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित हो चुका है। ताकि लोग डिसटेंस में रहें और इससे बढ़ती संख्या को कंट्रोल किया जा सके। हालांकि इस लॉकडाउन में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। स्टार्स यहां अपने फैन्स को खूब अपडेट्स दे रहे हैं।
इसी बीच टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रीति झा ने अपने फैन्स को बताया है कि इस खाली वक्त में वो क्या कर रही हैं? श्रीति ने बताया, 'मैं COVID-19 लॉकडाउन के कारण 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग नहीं कर रही हूं। अब मैं अपना अधिकांश समय घर पर बहुत सारे उपन्यास पढ़कर बिता रही हूं। अच्छी किताबें मेरा जोन हैं। इसलिए मैं इसे खूब एंजॉय कर रही हूं। अब तक मैंने कई किताबों को पढ़कर पूरा कर दिया है। फिलहाल मैं एडम कुचास्की की किताब 'द रूल्स ऑफ कंटैगियन' पढ़ रही हूं(The Rules of Contagion- Adam Kucharski)।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।