मुंबई. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार में दिलीप जोशी फैंस को पिछले 13 साल से गुदगुदा रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए सबसे पहले कॉमेडियन राजपाल यादव को अप्रोच किया गया था। राजपाल यादव ने बताया कि उन्हें शो को मना करने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है।
आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार को मना करने का दुख है। इस पर राजपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, नहीं। जेठालाल के किरदार की पहचान एक अच्छे आदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई है। और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं। इंडस्ट्री में किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता।'
ऐसे रोल नहीं निभाएंगे राजपाल यादव
सिद्धार्थ कानन ने राजपाल यादव से आगे पूछा कि दूसरे एक्टर द्वारा निभा चुके किरदार को वह निभाना पसंद करेंगे। इस पर राजपाल ने कहा, 'तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन दूसरे कलाकार के रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौका मुझे नहीं मिले।'
इन एक्टर को ऑफर हुआ था रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेठालाल का किरदार सबसे पहले श्रीमान-श्रीमति में केशव कुलकर्णी का किरदार निभाने वाले जतिन कानाकिया को ऑफर किया गया था। जतिन ने ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आइडिया दिया था।
साल 1999 में जतिन कानाकिया की कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद शो का आइडिया ड्रॉप कर दिया गया। आगे चलकर ये रोल अली असगर, कीकू शारदा और योगेश त्रिपाठी को भी ऑफर किया गया। आखिर में ये रोल दिलीप जोशी को मिला।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।