Sambhavna Seth का दावा पिता की हुई 'मेडिकली हत्या', टीवी एक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाई हॉस्पिटल की सच्चाई

Sambhavna Seth father 'medically murdering' : संभावना सेठ ने लिखा- उन्होंने मेरे पिता को मार डाला। अब मैं अस्पताल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने जा रही हूं...

TV Actress And Bhojpuri Star Sambhavna Seth blames hospital for medical murdering her father
पिता के साथ संभावना सेठ। 
मुख्य बातें
  • बिग बॉस फेम संभावना सेठ के पिता का निधन 8 मई को हो गया था।
  • संभावना ने अपने पिता के 'मेडिकल मर्डर' के लिए अस्पताल को दोषी ठहराया।
  • टीवी एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल का एक वीडियो भी शेयर किया है।

बिग बॉस फेम संभावना सेठ ने शनिवार (22 मई) को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने पिता के 'मेडिकल मर्डर' के लिए एक अस्पताल को दोषी ठहराया। इस हॉस्पिटल में भोजपुरी और टीवी अदाकारा संभावना सेठ के पिता को अप्रैल और मई के बीच कोविड -19 उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

संभावना सेठ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने मेरे पिता को मार डाला। जैसा कि कहते हैं कि दुनिया सिर्फ ब्लैक एंड वाइट नहीं हो सकती। इसी तरह हर डॉक्टर भगवान के बराबर नहीं हो सकता। कुछ बुरे लोग भी हैं जो सफेद कोट पहनकर हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@sambhavnasethofficial)

एक्ट्रेस ने शुरू किया मेडीकल स्टाफ को सबक सिखाने की मुहिम
अपनी आपबीती बताते हुए, अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के 2 घंटे के भीतर मेरे पिता का निधन हो गया या मुझे यह कहना चाहिए कि उनकी मेडीकली हत्या कर दी गई थी। मेरे पिता को खोना मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर था जिसका मैंने सामना किया है। अब मैं निडर होकर जा रही हूं। मेरे पिता द्वारा जीवन भर सिखाए गए सत्य के लिए लड़ने के लिए। मैं इस लड़ाई में इन बड़े शार्क को हरा सकती हूं या नहीं, लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें इस सुनहरे पानी से बाहर निकालूंगी और उनके असली चेहरे दिखाऊंगी।'

'मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार को पूरा कर रही थी। अब मुझे इस लड़ाई में आपके समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि मैं जानती हूं कि आप में से हर कोई जो इस कठिन समय में अस्पतालों में रहा है, उसे इसी तरह की मेडीकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसके लिए नहीं लड़ सका। अब हम सभी इस वीडियो को हैशटैग #justice4sambhavna #medicalmurder के साथ शेयर करके एक साथ लड़ सकते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@sambhavnasethofficial)

संभावना ने अपने पोस्ट में घोषणा की कि वह अस्पताल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने जा रही है और यह कहते हुए पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मेरे वकील वकील रोहित अरोड़ा और कोशिमा अरोड़ा गुंबर सीनियर एसोसिएट्स, जो कि एक प्रसिद्ध दिल्ली लॉ फर्म में उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को जल्द ही मेरे वकील लीगल नोटिस भेजकर कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@sambhavnasethofficial)

आपको बता दें, 8 मई को संभावना के पति अविनाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि एक्ट्रेस के पिता नहीं रहे। उन्होंने लिखा था, 'आज शाम 5.37 बजे संभावना ने अपने पिता को कोविड -19 के चलते खो दिया। उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थना में रखें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर