मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। घनश्याम नायक पिछले काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। इसी सीरियल में उनके भतीजे बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया ने बताया कि आखिरी वक्त में नट्टू की हालत काफी खराब हो गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तन्मय वेकारिया ने कहा, 'घनश्याम नायक जी पिछले दो-तीन महीने से तकलीफ में थे। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए। हम सभी उनके बहुत ज्यादा करीब थे। वह एक पवित्र आत्मा थे। वह शाम 5.30 बजे दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके बेटे ने करीब 5.45 बजे मुझे फोन कर बताया।
न ठीक से खा रहे, न निगल रहे थे
तन्मय वेकारिया ने आगे कहा, 'वह उनके बेटे से बात किया करता था। वह मुझे बताया करता था कि नट्टू काका बेहद तकलीफ में हैं। वह ठीक से न खा पा रहे हैं, न निगल पा रहे हैं और न ही पानी पी पा रहे हैं। वह बहुत ज्यादा तकलीफों से गुजर रहे थे। अब वह भगवान के सुरक्षित हाथों में हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'
अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल
तन्मय ने बताया कि घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। तन्मय ने कहा कि वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। बकौल एक्टर, 'मेरी और उनके बेटे की बात हुई है, उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा। मैं शामिल नहीं हो सकूंगा।'
तारक मेहता के एक्टर कहते हैं, 'मुझे मलेरिया हुआ है और डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है। मेरा बहुत ज्यादा मन है लेकिन, मुझे नहीं लगता मैं जा पाऊंगा मैं बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।