मुंबई. टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जूनून में आरके का रोल निभाने वाले एक्टर विवियन डिसेना 28 जून को अपना बर्थडे मना रहे हैं। विवियन का जन्म 28 जून को मध्यप्रदेश के शहर उज्जैन में हुआ।
विवियन डिसेना ने 2008 में एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें पहचान साल 2012 में आए सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जूनून से मिली थी। इसके बाद विवियन शक्ति एक एहसास, 'झलक दिखला जा,' 'खतरों के खिलाड़ी 7,' 'सावित्री देवी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल' और 'बिग बॉस 12' में भी नजर आए थे। विवियन डिसेना गोल्डन पेटल अवॉर्ड, इंडियन टैली अवॉर्ड्स जैसे अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
वाहबिज दोराबजी से की थी शादी
विवियन डिसेना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने वाहबिज दोराबजी से साल 2013 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी। दोनों की ये लव मैरिज थी। शादी के चार साल बाद यानी साल 2017 में विवियन और वाहबिज अलग हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहबिज ने तलाक के लिए विवियन से बतौर एलिमोनी 2 करोड़ रुपए की डिमांड की है। वाहबिज ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था- एक वाइफ अपने पति से तलाक के बाद पैसे का 20 फीसदी हिस्सा मांग सकती हैं। मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती।
सोशल मीडिया पर लिखा था ओपन लेटर
वाहबिज ने सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखा था। वाहबिज ने लिखा, 'उन लोगों के लिए जिन्हें मेरे तलाक की चिंता है। क्या तुम लोग अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजरे हो जहां लगता हो कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों। आपकी निष्ठा, जिंदगी से लेकर हर चीज सवालों के घेरों में आ गई हो। ये सवाल न सिर्फ वो लोग पूछ रहे हो जो आपके करीब है, बल्कि वो भी जिसे आप जानते तक नहीं।'
वाहबिज लिखती हैं, 'मेरी जिंदगी कोई सर्कस नहीं है। हर सेलेब्रिटी पहले इंसान होता है। मैं एक बेटी, बहन और किसी की दोस्त भी हूं। एक इंसान होने के नाते मेरे भी इमोशन है। मेरा भी दिमाग है और मुझे भी दर्द होता है। मैं लगातार मुस्कुराती हूं इसका मतलब ये नहीं मुझे दर्द नहीं होता।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।