Haryanvi Song Jodi: एमडी देसी रॉकस्‍टार और गीतांजलि मिश्रा का नया गाना जोड़ी, 'दुनाली' के बाद धूम मचाएंगे साथ

MD Desi Rockstar AND Geetanjali Mishra new Haryanvi Song Jodi: हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्‍टार (MD Desi Rockstar) और एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा नए गाने 'जोड़ी' में नजर आएंगे।

MD Desi Rockstar and Geetanjali Mishra Song Jodi
MD Desi Rockstar and Geetanjali Mishra Song Jodi 

MD Desi Rockstar AND Geetanjali Mishra new Haryanvi Song Jodi: देसी देसी ना बोल्या कर... फेम हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्‍टार (MD Desi Rockstar) और एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) का गाना 'दुनाली' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। ये एमडी देसी रॉकस्‍टार और गीतांजलि मिश्रा की फॉलोइंग का ही नतीजा है कि गाने को इतना जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला है। 

अब दोनों कलाकार नए हरियाणवी गाने 'जोड़ी' में नजर आए हैं। यह गाना आत्मा म्यूजिक हरियाणवी पर 4 अप्रैल को रिलीज हुआ है, जिसे कुरैशी प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड ने Celeb Connex के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

क्राइम पेट्रोल, कुंडली भाग्य, नागिन 3, बालिका वधू, रंगरसिया जैसे शोज और फिल्म लूडो, वेब सीरीज अभय टू के जरिए एक्टिंग जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा अब एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं।

अभी तक गीतांजलि को अलग-अलग तरह की नकारात्मक, सकारात्मक भूमिकाओं में देखा है लेकिन इस गाने में वे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी। वहीं एमडी देसी रॉकस्टार की बात करें तो वह हरियाणा के सर्वाधिक लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। उनके गानों को लाखों की संख्या में व्यूज मिलते हैं।

अगली खबर