पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं के मन में बहुत से सवाल चल रहे हैं। क्या ये जानलेवा वायरस मां से बच्चे के शरीर में भी दाखिल होता है? क्या कोरोना से संक्रमित मां शिशु को स्तनपान करा सकती है? इस तरह के बहुत से सवाल उनके दिमाग में घूम रहे हैं। आइए जानते हैं इन सभी सवालों पर WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन का क्या कहना है।
WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित महिलाओं द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराने से अभी तक किसी तरह का खतरा नहीं देखा गया है. इसलिए जो महिलाएं बच्चों को स्तनपान कराना चाहती हैं, वे करा सकती हैं। हालांकि इसके लिए कुछ विशेष बातों को जरूर ध्यान रखना होगा।
इन बातों का रखें ध्यान:
1. मां को हमेशा मास्क पहनकर रहना होगा. इसके अलावा सांस लेने में हाईजीन के नियमों का पालन करना होगा।
2. नवजात शिशु को लेने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं, यह नियमित रूप से हर बार करना होगा।
3. बच्चे को लेकर घर या अस्पताल में जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
क्या संक्रमित मां से शिशु में फैल सकता है कोविड-19?
सीडीसी (सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) की एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि अभी तक के मामलो में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन महिलाओं ने शिशुओं को जन्म दिया है, उन बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था साथ ही मां के दूध में भी ये वायरस नहीं पाया गया है।