नई दिल्ली: कोरोना संकट के मद्देनजर देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है और लोग घरों में ही हैं और बहुत जरुरी होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल ये उठ रहे हैं कि कहीं हम इस महामारी की चपेट में तो नहीं आ जायेंगे, हम कहीं संक्रमित तो नहीं हो जायेंगे ऐसी कई बातें दिमाग में आती हैं।
सरकार से लेकर डॉक्टरों तक का यही कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके और सबसे बड़ी बात आप खुद पर संयम रखकर घर में ही रहें और अपनी सेहत का ख्याल रखें तो आप इस महामारी से बच सकते हैं।
कई विशेषज्ञ आपकी सेहत को दुरुस्त रखने को कई तरीके के उपाय सुझा रहे हैं, मकसद यही है कि आप खुद फिट रहेंगे तो कोरोना तो क्या और भी बीमीरियों से बचे रहेंगे, इस बारे में तमाम सलाहें सामने आई हैं।
आयुष मंत्रालय ने आम जनता की Immunity बढ़ाने के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं-
आयुष मंत्रालय ने आम जनता की Immunity बढ़ाने के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किये थे। मंत्रालय ने ये भी साफ किया कि ये सारे उपाय आयुर्वेदिक साहित्य और वैज्ञानिक प्रकाशनों पर आधरित हैं।
इस बीमारी का अब तक कोई इलाज सामने नहीं आया है और इसलिये इससे बचने का एक ही तरीका है – पूरी एहतियात बरतना और अपनी immunity को बनाये रखना और इसके लिये हम कुछ कदम उठा सकते हैं जैसे की – ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करना और नियमित रूप से कम से कम आधा घन्टा योग और प्राणायाम करना क्यूंकि lockdown के चलते बिना बाहर जाये आप योगा से भी अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं
इसके साथ ही खाना बनाते वक्त हल्दी जीरा और धनिया जैसे मसालों के इस्तेमाल की भी सलाह दी। इसके अलावा रोज सुबह उठकर 10 ग्राम यानी एक चमच च्यवनप्राश भी फायदेमंद साबित होगा लेकिन dibetese के मरीज़ ध्यान रखें और बिना शक्कर वाला च्यवनप्रॉश खायें
सेहतमंद खाने के अलावा हम पीने वाली चीजों पर भी खास ध्यान देना होगा, और इसलिये मंत्रालय ने दिन में एक या दो बार हर्बल चाय पीने या तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने और लगभग 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर पीने की भी सलाह दी है।
हम अक्सर बार बार अपनी नाक को छूते रहते हैं और इस वजह से इस वाइरस का नाक के द्वारा शरीर में जाने का खतरा बढ़ जाता है, इससे बचने के लिये हम सुबह और शाम दोनों नथुनों में तिल या नारियल का तेल या घी लगाने जैसे कुछ आसान आयुर्वेदिक उपाय भी काम में ला सकते हैं।
बदलते मौसम के कारण लोग सर्दी खांसी का शिकार भी हो रहे हैं इसलिये सूखी खांसी या गले में सूजन के लिए दिन में एक बार पुदीने की ताजा पत्ती या अजवाइन के साथ भांप लेने की सलाह दी गयी है और गले में खराश के लिए दिन में दो-तीन बार शक्कर या शहद के साथ लौंग का पाउडर लेने के लिए भी कहा गया है।
हालांकि देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने इन उपायों का सुझाव दिया है क्योंकि ये संक्रमण के खिलाफ व्यक्ति की immunity बढ़ा सकते हैं लेकिन अगर लक्षण फिर भी बने रहते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है।
गरम पानी पीने की भी सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि गले को गीला रखें और हमेशा गर्म पानी का सेवन करें इससे कोरोना वायरस का खतरा कम होगा। गर्म पानी भोजन को पचाने में भी मदद करता है साथ ही कफ की समस्या को भी खत्म करता है।
कैसे रखें बच्चों का ध्यान
इसके अलावा अगर आपके बच्चे में फ्लू या वायरस संक्रमण के लक्षण मसलन अचानक बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ, खांसी और जुकाम, निमोनिया जैसे सिम्टम दिखते हैं तो तुरंत उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं।