नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को ICMR ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया है।स्वदेशी कोविड-19 टीके (बीबीवी152 कोविड वैक्सीन) को ह्यमून ट्रायल की इजाजत मिली है और आईसीएमआर की ओर तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल शुरु हो जाएगा।
जारी हुआ खत
इस खत में आईसीएमआर के सभी शेयरधारकों ने जारी किया है जिनमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं। अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो संभव है कि 15 अगस्त को देश की आजादी वाले दिन कोरोना से आजादी का टीका भी लॉन्च हो जाएगा। इससे पहले हैदराबाद की एक कंपनी ने भी इसी तरह के टीके के ट्रायल के लिए हरी झंडी मिलने का दावा किया था। भारत बॉयोटेक के पास वैक्सीन बनाने का काफी पुराना अनुभव है।
सर्वोच्च स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग
इस पत्र में कहा गया है कि यह भारत में विकसित पहली स्वदेशी वैक्सीन है जिसे सरकार के सर्वोच्च स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा है। फिलहाल पुणे-आईसीएमआर और बीबीआईएल संयुक्त रूप से प्री-क्लिनिकल के साथ-साथ इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल पर कार्य कर रहे हैं। भारत बॉयोटेक पहले पोलियो, चिकनगुनिया, रेबीस और जीका वायरस जैसी कई बीमारियों के लिए टीका बना चुका है।
कोरोना के 6 लाख से ज्यादा मरीज
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के अभी तक 6 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में अभी तक कोरना वायरस की वजह से कुल 18,213 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 20,903 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 6,25,544 हो गया है। वहीं रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है और यह 60 फीसदी को पार कर गया है।