Guidelines on Corona vaccination: कोरोना टीकाकरण से जुड़े कुछ नियमों को लेकर जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि इन बदलावों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।अब अपने बच्चों को स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी कोरोना टीका लगवा सकती हैं, इसे लेकर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड 19 (NEGVAC) ने सुझाव दिए थे।
बताया जा रहा है कि अब सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए COVID-19 टीकाकरण की सिफारिश की जाती है।COVID-19 टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) द्वारा वैक्सीन प्राप्तकर्ताओं की स्क्रीनिंग की कोई आवश्यकता नहीं है।