How To Make Herbal Tulsi Toner At Home: तुलसी का पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है। तुलसी में पाए जाने वाले औषधीय गुण इंसान के स्वास्थ्य के साथ उसकी त्वचा के स्वस्थ रखने के लिए भी लाभकारी होते हैं। तुलसी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक, त्वचा की सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। रोजाना तुलसी का इस्तेमाल करने से कई त्वचा रोग से दूर रहा जा सकता है। हीलिंग और हाइड्रेटिंग में भी तुलसी बहुत काम आती है। आजकल, हर एक व्यक्ति अपनी त्वचा के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होता जा रहा है। ऐसे में हर एक व्यक्ति यह प्रयास करता है कि वह केमिकल से भरपूर पदार्थों से दूर रहे और हर्बल चीजों का इस्तेमाल करे। ऐसे में अगर आप अपने त्वचा के स्वास्थ्य के लिए कोई हर्बल टोनर ढूंढ रही हैं तो आपको घर में तुलसी टोनर जरूर बनाना चाहिए। यहां जानें तुलसी टोनर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे।
घर पर कैसे बनाएं तुलसी टोनर?
कैसे करें इस टोनर का इस्तेमाल?
टोनर लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी रेगुलर फेस वॉश से साफ कर लें। जब आपका चेहरा अच्छी तरह से सूख जाए तब टोनर का प्रयोग करें और उसे अच्छी तरह से सूखने दें। फिर अंत में माॅइश्चराइजर लगाएं। आप इस टोनर का इस्तेमाल सुबह और रात को सोने से पहले कर सकती हैं।
कैसे फायदेमंद है हर्बल तुलसी टोनर?
घर पर बना हर्बल तुलसी टोनर कई केमिकल से भरपूर पदार्थों से बेहतर है। इसका उपयोग करने से त्वचा हमेशा स्वस्थ बनी रहती है। यह आपकी त्वचा को हमेशा माॅइश्चराइज्ड रखेगा और आपकी त्वचा हमेशा दमकती रहेगी। घर पर बने हर्बल तुलसी टोनर में प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं होता है इसीलिए बिना किसी साइड इफेक्ट से डरे इसका उपयोग किया जा सकता है।