गर्मी का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर साथ आता है। यही वजह है कि लोग इस मौसम में खुद को ठंडा रखने के लिए तरह-तरह उपाय आजमाते हैं। डिहाड्रेशन से लेकर घमौरियों तक से बचने के लिए लोगों की कोशिश बनी रहती है। वहीं इस मौसम में बच्चे से लेकर बड़ों तक को घमौरियां होना एक आम बात है, लेकिन इसका सही वक्त पर इलाज न हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। लोग इससे बचने के लिए अलग-अलग तरीके के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, ताकी आराम मिल जाए।
घमौरियां एक हिस्से पर होने धीरे-धीरे शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैलने लगती हैं। इसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं, जिससे शरीर में लाल रेशेज भी हो जाते हैं। वहीं घमौरियों से निपटने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं, जिसे आजमा सकते हैं। बता दें कि इन घरेलू नुस्खों का कोई साइड इफेक्ट नहीं और ये बेहद कारगार उपाय भी है।
घमौरियों से बचने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें
( प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)