आत्महत्या ज्यादातर खराब मानसिक स्वास्थ्य का नतीजा होता है और क्लीनिकल डिप्रेशन (नैदानिक अवसाद) जैसे मानसिक स्वास्थ्य डिस्ऑर्डर (विकार) का अंतिम नतीजा भी हो सकता है। कोरोना वायरस महामारी और उसके बाद लॉकडाउन के समय में खराब मानसिक स्वास्थ्य एक अतिरिक्त क्षति है जो दुनियाभर के लोग अनुभव कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो काई पो छे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, उन्होंने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। एक्टर के सुसाइड की खबर ने देशवासियों को झकझोर के रख दिया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकर उनके फैंस शामिल हैं। महामारी के शुरू होने के समय से कई अन्य टीवी एक्टर्स के आत्महत्या की खबरें भी सामने आई हैं।
भले ही किसी के आत्महत्या की खबरें लोगों के लिए झटका बनकर सामने आती है, वहीं ऐसे कुछ संकेत हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि किसी को सुसाइड का ख्याल आता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि किसी को आत्महत्या करने के ख्याल तो नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसा है तो आप उन्हें मेडिकल या पेशेवर मदद लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।