लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है सुबह-सुबह उठकर वर्कआउट करना। लेकिन हेल्दी और फिट रहने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। लॉकडाउन में लोगों के पास इंडोर वर्कआउट एक बेहतर ऑप्शन है। इस स्थिति में वह कुछ एक्सरसाइज के जरिए न सिर्फ खुद को फिट रख सकते हैं बल्कि पूरे दिन एनर्जेटिक भी रहेंगे। लोगों के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से लाइफ काफी स्लो हो गई है, ऐसे में शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है।
कई ऐसे लोग हैं, जो जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, ताकी फिट रह सकें, लेकिन अगर आप चाहे तो घर में कुछ एक्सरसाइज को शामिल कर फिट रह सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सुबह उठकर एक ग्लास गुनगुना पानी पिएं और फिर एक्सरसाइज शुरू करें। ध्यान रहें सुबह गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे कब्ज और जोड़ों के दर्द जैसी समस्या से भी राहत मिलती है। वहीं आइए जानते हैं रोजाना किन तीन एक्सरसाइज को शामिल कर आप फिट रह सकते हैं।
इन तीन एक्सरसाइज के जरिए करें दिन की शरुआत
स्ट्रेचिंग- शरीर का पोस्चर बेहतर हो और लचीला बनाने के लिए स्ट्रेचिंग बहुत जरूरी है। इससे आप पूरे दिन तरोताजा रहेंगे और शरीर मजबूत होता है। इसके अलावा बॉडी रिलैक्स होती है।
ऐसे करें
पावर पुशअप्स- शरीर की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए पुश-अप्स से बेहतर कुछ नहीं है। पुश-अप्स कर आप अपने शरीर की ताकत को बढ़ा सकते हैं। रोजाना पुश-अप्स करने से शरीर में लचीलापन भी आता है।
ऐसे करें
स्क्वाट- इस एक्सरसाइज के जरिए आप अपनी लोअर बैक को टोन कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो स्क्वाट एक बेहतर एक्सरसाइज है। इसे आप कहीं भी आसानी से कर सकते हैं।
ऐसे करें