कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देश अनुसार लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि जरूरत के सामान लेने या फिर किसी इमरजेंसी में ही लोगों को घर से बाहर निकलने को कहा गया है। वहीं इस परिस्थिति को देखते हुए लोगों ने राशन, फल और सब्जियां पहले से खरीद कर रख लिया है। बता दें कि लंबे समय तक सब्जियों को ताजा रखना काफी मुश्किल होता है। फ्रीज में लंबे वक्त रखने पर ये खराब होने लगते हैं जिसकी वजह से बाद में हमें मजबूरन फेंकना पड़ता है।
ऐसे में आज हम बताएंगे कि आखिर कैसे इन फल और सब्जियों को ताजा रख सकते हैं -