आमतौर पर जब हम कुछ गलत खा लेते हैं या फिर खाली पेट रहते हैं तो इसकी वजह से गैस बनती है। जो बाद में डकार के रूप में बाहर निकलती रहती है। लेकिन कई बार डकार के साथ सीने, पेट और गले में तेज जलन का अहसास होने लगता है। धीरे धीरे खट्टी डकार आने लगती है। खट्टी डाकर आने से हमारा मन सही नहीं रहता है। बता दें कि पेट में बढ़ा हुआ वैक्यूम डकार के रूप में बाहर निकलता है। वहीं कई बार स्वस्थ होने पर भी डकार आते हैं, इसका मतलब होता है कि पाचन का काम अभी भी जारी है। सामान्य रूप से डकार आ रहे हैं तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।
खट्टे डकार आने के पीछे क्या है वजह
खाना खाने के बाद डकार आना एक आम समस्या है। लेकिन जब खट्टी डकार आने लगे तो मन उल्टी सा होने लगता है। यह पाचन क्रिया में गड़बड़ी, पेट दर्द या फिर गैस के कारण हो जाती है। इसके अलावा डाइजेशन के लिए जरूरी एंजाइम्स जो कम पड़ जाते हैं तब खट्टे डकार की समस्या उतपन्न होती है। इसकी वजह से पेट में असहजता और गले में तेज जलन होने लगती है। इसके साथ खट्टे डकार आने के पीछे पेट में इंफेक्शन, बदहजमी के कारण, समय पर न खाना, सिगरेट या शराब का सेवन, टेंशन के कारण इत्यादि हो सकते हैं।
अधिक डकार आने के कारण
कई बार जब हमें भूख लगती है तो एक बार में बहुत खा लेते हैं। इसकी वजह से डाइजेशन करने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि एक बार में अधिक खा लेने से पाचन तंत्र बहुत धीमे काम करता है। इसलिए ध्यान रखें कि तेज भूख लगने पर हल्का खाना खाएं। अगर आप चाहे तो थोड़ी देर बाद दोबारा खा सकते हैं, इससे पाचन सही रहेगा।
इन बातों को न करें नजरअंदाज
बहुत तेज भूख लगने पर कुछ लोग अधिक पानी पी लेते हैं। ऐसा करने से पेट में दर्द हो सकता है। इसलिए भूख अधिक देर तक बर्दाश्त न करें। खाली पेट से गैस बनने की वजह से पेट में दर्द या फिर सिर दर्द जैसी परेशानी शुरू हो जाती है।
खट्टी डकार और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान