कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से भीषण तबाही हुई है। यूं तो इसका असर ओडिशा में भी हुआ है, पर पश्चिम बंगाल में यह विकराल रूप ले चुका है। इस दौरान लगभग 190 किलोमीटी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार इतनी प्रचंड रही कि कई घरों के छप्पर उड़ गए, जबकि रास्ते से गुजर रहे लोग मुश्किल से खुद को संतुलित रख पाए।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कई वीडियो सामने आए हैं, जो दर्शाते हैं कि इस दौरान हवा की रफ्तार कितनी तेज थी। इस चक्रवातीय तूफान से पश्चिम बंगाल में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से पहले ही करीब 6.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पुलिस आयुक्त कुणाल अग्रवाल ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाम करीब 5:30 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन और हावड़ा ब्रिज पर हवा की तेज रफ्तार महसूस की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो खूब शेयर किए गए हैं, जिसमें तूफान की तबाही नजर आती है। ऐसे ही एक वीडियो में तेज आंधी के बीच एक इमारत मिनटों में नष्ट हो जाती नजर आ रही है।
चक्रवात अम्फान बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात से अब तक करीब 5500 मकान नष्ट हो चुके हैं। सबसे अधिक नुकसान कच्चे घरों को हुआ है। जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।