'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर'; कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की तारीफ

देश
लव रघुवंशी
Updated Apr 27, 2020 | 16:21 IST

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत द्वारा जो भी कदम उठाए गए हैं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो आने वाले दिनों में मॉडल देश के रूप में उभर सकते हैं।

Adhir Ranjan Chowdhury
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारों और संस्थानों द्वारा जो कदम उठाए गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है, इसकी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर अच्छा काम हुआ है, हम कई देशों से अब बहुत आगे निकल गए हैं। भारत एक मॉडल देश के रूप में उभर सकता है और ग्लोबल लीडर भी बन सकता है।

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र, राज्य सरकारें और डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है। जब हम अमेरिका और यूरोप को देखते हैं तो पता चलता हैं कि हम उनसे बहुत आगे हैं। अगर हम कोविड से लड़ने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो आने वाले दिनों में भारत एक मॉडल देश के रूप में उभरने की संभावना है, हम ग्लोबल लीडर बनकर उभर सकते हैं।' 

चौधरी की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस के शीर्ष नेता कोरोना से निपटने के लिए अपनाए गए उपायों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।'

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के दो मेडिकल कॉलेजों में घटिया पीपीई किट की आपूर्ति की शिकायत संबंधी पत्र के लीक होने के मामले पर राज्य सरकार से सवाल किया कि क्या चिकित्साकर्मियों के लिए खराब गुणवत्ता वाले निजी सुरक्षा उपकरण की आपूर्ति करने के दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र के कई सारे मेडिकल कालेजों में खराब पीपीई किट दी गई थीं। ये तो अच्छा हुआ सही समय पर वो पकड़ में आ गईं तो वापस हो गईं और हमारे योद्धा चिकित्सकों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं हुआ।'

उन्होंने दावा किया कि हैरानी की बात ये है कि यूपी सरकार को ये घोटाला परेशान नहीं कर रहा है बल्कि ये परेशान कर रहा है कि खराब किट की खबर बाहर कैसे आ गई। ये तो अच्छा हुआ कि खबर बाहर आ गई वरना खराब किट का मामला पकड़ा ही नहीं जाता और ऐसे ही रफा-दफा हो जाता। क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर