Daily Covid Cases India: देश में 50 दिन में सबसे कम मामले, मौत के आंकड़ों में भी आ रही है कमी

देश
किशोर जोशी
Updated May 31, 2021 | 10:26 IST

देश में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को देश में 1,52,734 नए मामले सामने आए है जिसकी बदौलत रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 फीसदी हो गया है।

Coronavirus Updates in hindi, 1,52,734 Fresh COVID-19 Cases In India
देश में 50 दिन में सबसे कम मामले, मौत के आंकड़ों में भी कमी 
मुख्य बातें
  • भारत में कोविड के नए मामलों में अब तेजी से हो रही है कमी
  • देश में रविवार को सामने आए COVID19 के 1,52,734 नए मामले
  • देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 लाख 31 हजार के पार पहुंचा

नई दिल्ली: देश को झकझोर कर देनी वाली कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इतना ही नहीं  मौत के आंकड़ों में भी अब कमी आ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07% है जो लगातार 7 दिनों से 10% से कम है। बीते चौबीस घंटे में 1.52 लाख नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 50 दिन में सबसे कम हैं।

सक्रिय मामले घटकर डेढ़ लाख के करीब पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,  'भारत में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,80,47,534 हो गई है। इस अवधि के दौरान 3,128 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,29,100 हो गई है। इस दौरान कुल 2,38,022 नए मरीजों को छुट्टी दी गई जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,56,92,342 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,26,092 है।'

राजधानी दिल्ली में हजार से कम डेसी केस
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और वह घटकर 1.25 फीसदी हो गयी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर