भारत में सामने आए कोरोना के करीब 1.20 लाख नए मामले, दो महीने में सबसे कम

Covid 19 Cases in India: भारत में रोज आने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामले में कमी आरही है। शनिवार को देश में 1,20,529 नए मामले आए जो 58 दिनों में सबसे कम हैं।

Coronavirus updates India reports 120,529 new Covid-19 cases, lowest since April 7
सामने आए कोरोना के 1.20 लाख नए मामले, 2 महीने में सबसे कम 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही है कमी
  • शुक्रवार को देश में दर्ज किए गए 1.20 लाख मामले, दो महीने में सबसे कम
  • वैक्सीनेशन अभियान भी पकड़ रहा है गति

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में हर रोज कमी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को देश में पिछले दो महीने में सबसे कम मामले दर्ज किए, हालांकि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मौत के आकंड़ों में बढोतरी दर्ज की गई। शनिवार को दो महीनों में  कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए हैं।

सक्रिय मामलों में भी कमी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'भारत में कोविड के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई है। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। इस अवधि के दौरान 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है।'

वैक्सीनेशन में तेजी
मंत्रालय ने बताया कि रोज आने वाले संक्रमण के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा देश में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार गति पकड़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हो गया है।    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गयी है। 

संक्रमण की दर घटी
कोरोना संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत हो गयी है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89 प्रतिशत रह गयी है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है। वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 523 नए मामले आए जबकि संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हो गई।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर