5 राज्यो के चुनाव नतीजे:कैसी 'सोशल डिस्टेंसिंग' 'विजय जुलूस' पर कैसा बैन,कौन सा मॉस्क नजारे खुद ही देखिए-VIDEO

देश
रवि वैश्य
Updated May 02, 2021 | 15:50 IST

चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था कोरोना के बढ़ते संकट के बीच चुनाव आयोग ने ये सख्त फैसला लिया था मगर आज इनकी धज्जियां उड़ती दिखीं।

Social distancing video
सभी जगह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं   |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: देश के अहम 5 राज्यों के चुनाव परिणामों की मतगणना जारी है और यहां पर जो पार्टियां विजय की ओर अग्रसर दिखाई दे रही हैं उनके समर्थक खुशी में झूम रहे हैं, चारों ओर जश्न का माहौल है समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है और वो जीत की संभावना से सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं हारने वाले खेमे में मायूसी का माहौल है।

गौर हो कि  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच 27 अप्रैल को चुनाव आयोग ने अहम फैसला ल‍िया था, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाने थे ऐसे में चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था।

मगर ये हिंदुस्तान की कुछ ऐसी अवाम है जिसे जिस काम के लिए मना किया जाए उसे वो जरूर ही करती है, ऐसा ही पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के दौरान दिखाई दिया, पश्च‍िम बंगाल और तमिलनाडु में इसकी जमकर धज्जियां उड़ीं और जीत के रूझान आते ही पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर द‍िया,सोशल ड‍िस्टेंस‍िंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं,  आप भी देखें ये नजारे कहां है Mask, कहां है Social Distancing-

क्या पश्चिम बंगाल क्या केरल क्या तमिलनाडु सभी जगह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं विजयी पार्टी के समर्थक खुलकर सड़कों पर अपनी खुशी का इजहार करते दिख रहे हैं, वहीं सरकारी एंजेसियां जिनके जिम्मे कानून व्यवस्था की बनाए रखने की जिम्मेदारी है वो भी उनके आगे बेबस से नजर आ रहे हैं क्योंकि कार्यकर्ताओं का हूजूम ही तमाम जगहों पर जरूरत से ज्यादा है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर