नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों की आज (बुधवार, 30 दिसंबर) केंद्र सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत हो रही है। विज्ञान भवन में हो रही इस वार्ता में सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे हुए हैं, जबकि किसान प्रतिनिधियों में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य किसन नेता शामिल हैं। सभी को इंतजार इस बात का है कि आखिर इस दौर की बातचीत का क्या नतीजा निकलता है।
इससे पहले किसानों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि बुधवार को चर्चा केवल तीन कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैध गारंटी देने पर ही होगी। इसमें किसानों के हितों की रक्षा के लिए बिजली संशोधन विधेयक 2020 को वापस लिए जाने के मुद्दे को भी बातचीत के एजेंडे में शामिल किए जाने की बात कही गई। इससे पहले 26 दिसंबर को भी किसानों ने वार्ता की एजेंडा सूची को लेकर सरकार को पत्र लिखा था।
कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और देश के कुछ अन्य हिस्सों से आए हजारों किसान दिल्ली के निकट सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 31 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर से कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग तक ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा भी की थी, लेकिन बुधवार को सरकार के साथ होने वाली वार्ता के मद्देनजर इसे गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।