गुजरात सरकार ने 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Gujarat) लगाने की घोषणा की है वहीं कोरोना के प्रकोप को कम करने के मद्देनजर कदम उठाते हुए शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है और इसे 100 की फिगर पर ले आए हैं यानि किसी भी शादी में इससे ज्यादा मेहमान नहीं जुट सकते हैं।
गौरतलब है कि कि हाई कोर्ट ने आज दिन में कहा था कि राज्य में कोविड-19 के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। कोर्ट ने सुझाव दिया था कि वायरस से संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए तीन से चार दिनों के लिए कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
यह जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने देते हुए बताया कि कल से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा और शादियों में 100 लोगों को अनुमति दी जाएगी वहीं राज्य में होने वाले भव्य आयोजनों पर भी 30 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है वहीं 30 अप्रैल तक राज्य में सभी कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे।
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हुई
जिन 17 मरीजों की जान गयी उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था। 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई।
दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये
दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल 191 मरीज उपचाररत हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।