कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने की चर्चाओं को निराधार बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायक अशोक लाहिड़ी ( Ashok Lahiri) ने कहा है कि वह 'मुकुल' (आम) नहीं हैं जो गिर जाता है। बलूरघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक लाहिड़ी भारत सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'टीएमसी में शामिल होने की अफवाहों को सुनकर मैं हैरान हूं। मैं आम का छोटा दाना (मुकुल) नहीं हूं कि पेड़ से गिर जाऊं। लोगों ने मुझे भाजपा के टिकट पर चुना है। हम विपक्ष में हैं।'
भाजपा विधायक ने कहा, 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाऊंगा। मैं बंगाल के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया। ऐसा नहीं है कि मैं राज्य सरकार की हमेशा आलोचना करता हूं। राज्य सरकार यदि अच्छा काम करेगी तो मैं उसकी प्रशंसा करूंगा। उन्हें यदि मेरा सुझाव चाहिए तो भी मैं उन्हें दूंगा।'
लाहिड़ी के इस बयान को बंगाल चुनाव के बाद भाजपा छोड़कर दोबारा टीएमसी में शामिल होने वाले मुकुल रॉय से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख या पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है...और न ही मैंने उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए कोई आवेदन भेजा है। मैं कोई 'आयाराम, गयाराम' नहीं हूं। कोई यदि मुझसे पार्टी बदलने के बारे में पूछता है तो मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस करता हूं।'
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हुए। इसके बाद टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, अभी कई और नेता टीएमसी में शामिल होंगे। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी कहा कि आने वाले दिनों में कई नेता पार्टी में शामिल होंगे। भाजपा के पास कोई विचारधारा नहीं है। वह बैलून की तरह है। 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।