नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा की गूंज अभी तक सुनाई देती है, दरअसल ये मामला ही इतना बड़ा था, गौर हो कि उस दौरान वहां हुई हिंसा में 4 किसानों और एक पत्रकार सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आशीष मिश्रा और अन्य आरोपियों की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई।
पुलिस हिरासत में कोर्ट लाए जाने के दौरान आशीष मिश्रा मूंछों पर ताव देता हुआ नजर आया, उसका ये अंदाज और हेकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
गौर हो कि आशीष मिश्रा की ऐसी फोटो तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खीरी के तिकुनिया कांड मामले की सुनवाई के दौरान नेताओं के गैर जिम्मेदाराना बयानों पर कड़ी टिप्पणी की, कोर्ट ने कहा कि जवाबी हलफनामे के मुताबिक यदि केंद्रीय राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) ने कथित बयान न दिया होता तो यह घटना ही न हुई होती।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को अक्टूबर 2021 के लखीमपुर हिंसा कांड में चार आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जस्टिस डी.के. सिंह की खंडपीठ ने अंकित दास, लवकुश, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कथित बयान नहीं दिया होता तो ये घटना नहीं होती। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को वहां से खदेड़ने की कथित रूप से धमकी दी थी।अदालत ने कहा कि नेताओं को गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपने उच्च पद की गरिमा का खयाल रखेंगे।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के सहयोगियों की जमानत याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का स्वागत किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।